भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उम्मीद / कुमार कृष्ण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:20, 8 मार्च 2017 के समय का अवतरण

चिड़ियों को भात खिलाते हुए माँ
माँगती है प्रतिदिन दो वक्त्त की रोटी
बच्चों के लिए लम्बी उम्र वाला बुढ़ापा
अपने लिए स्वर्ग की सीढ़ियाँ

सूरज को पानी पिलाते हुए
आग माँगते हैं पिता सिर्फ आग

जब भी आता है पत्नी का
आधा-अधूरा चाँद
वह सपनों के अतिरिक्त
कुछ नहीं माँग पाती

बहुत बार सोचता हूँ-
क्यों खेलते थे हम बचपन में
राजा-रानी का खेल
क्यों बनाते थे-
माचिस की डिबिया का टेलीफोन
क्यों चलाते थे-
साइकिल का टूटा हुआ पहिया
क्यों बनाते थे-
मिट्टी के, रेत के घर।