भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अतीत-बोध / योगेन्द्र दत्त शर्मा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेन्द्र दत्त शर्मा |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:23, 15 मार्च 2017 के समय का अवतरण

बर्फ-सी ठंडी हुई है रेत
पर, खरगोश अब तक
तिलमिलाता है!

रुई-जैसे बाल झुलसे
जेठ की तपती दुपहरी
पांव के नीचे अलावों की
कई सतरें इकहरी

डबडबाई हुई आंखों में
वही बस दृश्य अक्सर
झिलमिलाता है!

थरथराती दूब पर, वे
ओस के हंसते हुए कण
पी गये दुर्दान्त मरु-पथ पर
बिताये अनमने क्षण

गुदगुदाती चांदनी में
धूप का अहसास अब भी
चिलचिलाता है!