भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सूरज-था कभी! / तरुण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर खंडेलवाल 'तरुण' |अनुवादक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:36, 20 मार्च 2017 के समय का अवतरण

अब कहाँ है सूरज में वह तमतमाहट;
सूरज-था कभी सूरज, तेज-पुंज!
है अब तो वह तेजोहत;-जूड़ी ताप-ग्रस्त
दुबका पड़ा रहता है लुंज-पुंज!

तापसी सत्ताओं के नंगे नाच देखता रहता है वह रोज
रहता है घुन्ना बना (खो चुका है अपना सब ओज)
चारों ओर चर्चा है-क्या यह सही है?-
कि उसकी मुट्ठी चुपचाप गरम कर दी गई है!
हो गया है षड्यन्त्रों, कुचक्रणाओं का वह पक्षधर!
कौन देगा अब अर्ध्य-दान, नयन में प्रेमाश्रु भर!
चाँद तो था ही सदा का दस नम्बरी-
कैबरों का एजेन्ट! करता स्मगलरी!

पर, जीवन-ज्योति का प्रचण्ड अनादि óोत, चिर ज्वलन्त
दब्बू, निर्वीर्य होकर चुपचाप बैठ जावे-हा हन्त!
सच्चा हो तो अधर्म, अन्याय की सृष्टि को भून दे!
अन्धकार बढ़ता जा रहा है-क्यों न रे
एक बार, हड़कम्प पैदा करता हुआ-
गरजता है वह बेशरम-

‘सत्यमेव जयते नानृतम्।’

1978