भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कहाँ हुए नहीं ग़दर किसी से पूछो तो / विजय किशोर मानव" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय किशोर मानव |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:24, 20 मार्च 2017 के समय का अवतरण

कहां हुए नहीं ग़दर किसी से पूछो तो
वहीं छिपाए जा के सर किसी से पूछो तो

हरेक शक्ल क़ीमतों की तख़्तियां टांगे
ये नुमाइश है या शहर किसी से पूछो तो

जिस्मोईमान बेचती हुई दुकानों में
कौन-सा है तुम्हारा घर किसी से पूछो तो

धूप गिरवीं है शहंशाह के तहख़ाने में
कैसे फैली है ये ख़बर किसी से पूछो तो

अब कहां बाक़ी है, भीतर किसी के, कोई नदी
फिर है हर आंख कैसे तर, किसी से पूछो तो

हां-हुज़ूरी अदब में है यहां ज़माने से
हो झुकाया जो मैंने सर किसी से पूछो तो