भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बेहतर दुनिया के लिए / कर्मानंद आर्य" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कर्मानंद आर्य |अनुवादक= |संग्रह=अ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

11:27, 30 मार्च 2017 का अवतरण

एक नाई ने जब लिखनी चाही अपनी पटकथा
स्याही ख़त्म हो गई
एक तमोली ने
जब लाल करने चाहे अपने होंठ
उसका बीड़ा छीनकर खा गए सामंत
एक पासी ने जब लड़ने से इनकार कर दिया
दबंगों ने काट दिए उसके हाथ
चमारों ने एक समूह बनाया
वे बेगारी नहीं करेंगे भूख की कीमत पर
तालाब का पानी पीने का हक मिलना चाहिए उन्हें भी
ठीक उसी समय
‘ब्राह्मण’ पत्रिका का सम्पादक
कह रहा है अपने लोगों से
‘चार माह बीते जजमान, अब तो करो दक्षिणा दान’
हम कैसे नवजागरण में थे खुदा
जहाँ पीने का पानी नहीं नसीब था इंसानों को
जहाँ हर गली में
विश्वविद्यालय की जगह ताजमहल बनाया जा रहा था