भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"तुम्हारा नाम / महेश सन्तोषी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश सन्तोषी |अनुवादक= |संग्रह=आख...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:39, 3 मई 2017 के समय का अवतरण
हवाओं का कोई रंग नहीं होता
पर प्यार की रंगोलियों की आत्मा होती है हवाएँ;
बाँहों के क्षितिज, कहीं बाहों में ही छिपे होते हैं,
बँधे बदन सिहरते हैं इधर, उधर सिहरती हैं हवाएँ!
तुम्हारा नाम गुलमोहर भी हो सकता था
पलाश भी, अमलताश भी,
प्यार का दूसरा नाम शाश्वत वसन्त ही होता है,
हमने मौसम से सच पूछा, फूलों से भी बात की,
फिर मेंहदी लगीं हथेलियाँ हो या हल्दी रचीं,
आँखों में ठहरकर रह गये उनके रंगों के साये
जिनकी परछाइयाँ ही अब बाँहों में सिमटकर रह गयी हैं,
कई ऐसे भी वसन्त, जो लौट कर नहीं आए!