भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हमें सोने दो / रंजना जायसवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |संग्रह=मछलियाँ दे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:45, 5 मई 2017 के समय का अवतरण

शोर मत करो
हमें सोने दो
क्या हुआ
जो गुलाबी पंखुरियों में
धंस रहे हैं
जहरीले नाखून
बढ़े हुए दाँत
चीथ रहे हैं
तितलियों के रंगीन पर
जलाए जा रहे हैं
खर-पात
छटपटा रही है
सुनहरी चिड़िया
खूनी पंजों में
होता ही रहता है
यह सब
मत जगाओ मुझे
देखने दो
परी लोक के स्वप्न।