भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"अपना ही तमाशबीन-2 / दिनेश जुगरान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश जुगरान |अनुवादक= |संग्रह=इन...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:13, 12 मई 2017 के समय का अवतरण

बेईमानी और बर्बरता
का सारा कच्चा माल
बेतरतीब पड़ा हो चारों ओर
वहाँ सच्चे कारनामे
कब्रिस्तान के छोर पर ही
तलाश किए जा सकते हैं

वे सभी
बुजदिल और गद्दार नहीं हैं
लेकिन रास्ते हो गए हैं
इतने पेचीदे
और आँखों में उनके
लोगों ने
आश्वासन की पट्टी बाँध दी है
और एक बुत खड़ा कर दिया है
जो मसखरे होने के सारे हुनर जानता है
कीचड़ों के पहाड़ से गुज़रती यह सदी
आसमान को छू लेगी
ऐसा भ्रम फैलाया है लोगों ने

पहाड़ का मोह हमें
दलदल तक ले जा रहा है