भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सतरंगी देश / रामदेव महाबीर" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामदेव महाबीर |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:31, 26 मई 2017 के समय का अवतरण

दुनिया में देश कई
लेकिन ऐसा है नहीं
देश सूरीनाम जैसा
और कौन महान है
लहर की दीवार
नदियों में यहाँ जब गूँजती
तभी लगता यहाँ
सूरीनाम में क्या जान है
लोग हो धनवान चाहे
या गरीब किसान हो
सभी है कुछ खास
सब को देश की है पहचान
बोलियाँ हैं कई
पहनावा है कई देश में
किन्तु सब के हृदय में
सूरीनाम का मान है
सतरंगी है देश मेरा
आपस में मिलकर रहते हैं
‘देव’ कहे इसी बात पर
कितना हमें गुमान है।