भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"ऐसी हो तुम / मुकेश नेमा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मुकेश नेमा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:45, 21 जून 2017 के समय का अवतरण
तुम कहती हो मैं सुनता हूँ
तुझ बिन सच मैं रीता हूँ
कुछ रार भरी मनुहार भरी
बाते तेरी ये मान भरी
जादू जादू सा होता है
बहका बहका सा जाता हूँ
आती हैं लहराती सी
बाते तेरी ये नेह भरी
शहनाई सी बजती है
और मन बाराती होता है
आमोद भरी, प्रमोद भरी
बाते तेरी ये छोह भरी
हर रात चाँदनी जीता हूँ
तुमको आँखो से पीता हूँ
घूँट घूँट कर स्वाद भरी
बातें तेरी ये आब भरी