भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नामहीन / शिवशंकर मिश्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिवशंकर मिश्र |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

19:07, 21 जून 2017 का अवतरण

तुम्हामरा कोई नाम नहीं
तुम्हेंै सभी, सब जगह
समान रूप से पुकारते हैं, माँ
इसीलिए तुम्हेंक सभी ही प्रिय हैं
इसीलिए तुम्हेंक किसी की गाली नहीं लगती।


नामहीन, हृदय में तुम्हें ही लिए हुए, माँ
उस दिन मैं जुलूस में शामिल हो गया
मैं जुलूस में सब से पीछे था
मैं पीछे था, इस का मुझे दुख नहीं था
क्योंीकि तब मेरी जिम्मेहदारी सब से अधिक थी
मेरी आवाज में अनुशासन था
ओर सम्पू‍र्ण पंक्ति की शक्ति थी--
दर्प था।

मुझे दुख नहीं था-
क्योंदकि तब मेरा भी कोई नाम नहीं था।