भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"यायावर-स्त्री / रंजना जायसवाल" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:18, 28 जून 2017 के समय का अवतरण
मेरे भीतर से
निकल आई है
एक यायावर स्त्री
न शर्म न लिहाज़
हीं हीं, ठी- ठी करती
बात-बात पर कहकहे लगाती
बेमकसद बतियाती
सिर्फ प्यार की भाषा समझती
उच्छृंखल आवारा सी
यह आदिमानवी
जाने कब से छिपी बैठी थी
मेरे भीतर
मेरी शालीन सभ्यता का क्या होगा
उसमें यह कहाँ समाएगी?
पर रोकूंगी नहीं उसे
जो निकल आई है
बहने दूँगी कुदरती नदी –सी
महकने दूँगी आदिम फूल-सी।