भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"छंद 42 / शृंगारलतिकासौरभ / द्विज" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्विज |अनुवादक= |संग्रह=शृंगारलति...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:41, 29 जून 2017 के समय का अवतरण

रोला
(गच्छत्पतिका, आगमिष्यत्पतिका और प्रोषित्पतिका आदि का संक्षिप्त वर्णन)

और गाँव हरि चलत, कबहुँ राधा दुख पावैं।
आवत जानि बहोरि, हिऐं आनँद उपजावैं॥
बसि बिदेस हरि कबहूँ बिरहा-दुख पावैं।
ह्वै बिरहिनि तिय बिलखि, दूति हरि-पास पठावैं॥

भावार्थ: कभी दूसरे ग्राम की प्राणप्यारे को जाते देख ‘राधिका’ दुःखित होती हैं; कभी फिर (वापस) आते देख पुनः आनंद मनाती हैं और कभी विदेश में हरि बसकर-रहकर विरह-दुःख पाते हैं और श्रीराधिका विरहिणी की गति धारण कर उनके पास दूती पठाती हैं।