भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"इतना उजाला / गोविन्द कुमार 'गुंजन'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गोविन्द कुमार 'गुंजन' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
18:16, 4 जुलाई 2017 के समय का अवतरण
यदि मेरे दामन में
इतने अंधेरे नहीं होते तो
इतना उजाला कहाँ रखता जो तुमने दिया
पहाड़ों से उतरती हुई समय की नदी
भविष्य का एक गीत गाती है-‘ कल कल ’
अपने रास्ते में जो भी आ जाए
उसे बहा ले जाती है-पल-पल
यदि तुम्हारी आँखों में
मेरी आत्मा की जडे़ इतनी गहराई से
उतर ना गयी होती तो
जिंदगी के पहाड़ों से उतरती हुई
यह वक्त की नदी पता नहीं
कहाँ बहा ले जाती मुझे
यदि वक्त के बहुत सारे लम्हें
मैं अपनी जिंदगी से खारिज कर सकता तो
तुम्हें अपने परिचय के पहले के
कितने पल दे सकूगां चमकीले?
यदि तुम्हारे भीतर
इतनी गहरी झील न होती प्यार की
तो कहाँ बुझाता यह तमाम अंगारे
जो अब तक मुझे झुलसाते रहे हर पल
यदि मेरे दामन में
इतने अंधेरे नहीं होते तो
इतना उजाला कहाँ रखता जो तुमने दिया