भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"और सिकुड़नी होगीं आँखें / स्वाति मेलकानी" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=स्वाति मेलकानी |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:31, 26 अगस्त 2017 के समय का अवतरण
पानी के फर्श पर
नहीं है
निशान पैरों के
जिन पर चलकर
कदम बढ़ेंगे।
और सिकुड़नी होगीं आँखें
दिमाग को और खुलना होगा
खिंचना होगा पेशियों को
गिरनी होंगी
पसीने की कई बूँदें।
खुद ही आगे
मध्य
अंत तक
ताना-बाना बुनना होगा।
सबको लेकर चलना होगा।
सबकुछ खोकर चलना होगा
और अकेले भिड़ना होगा
अपने इस
एकाकी मन से