भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मुजरा देख रहे हैं / यतींद्रनाथ राही" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यतींद्रनाथ राही |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(कोई अंतर नहीं)

15:33, 12 अक्टूबर 2017 का अवतरण

कंठ सूखा है धरा का
एक सावन चाहिए

शयनकक्षों में तुम्हारे
हैं अँधेरे
क्या हुआ?
आँख, खिड़की की लगी है
कान हैं दीवार के
आइने तुमको नहीं स्वीकार
मत देखों इन्हें
जानते हालात हम
इस पार से उस पार के
टोपियाँ कोई पहन लो
नाम
कोई ओढ़ लो
सिर्फ हमको आदमी का
पाक दामन चाहिये।

इन जुबानों की
लगामें
थाम लो तो ठीक है
लोग कहने लग गए हैं
आदमी बदज़ात है
फेक दोगे तुम किसे?
इन मछलियों को
ताल को ?
कीच में ही यदि खिलाओ तुम कमल
तो बात है।
कर्म इसके और उसके
कौन परखेगा यहां
न्याय अन्धा
सत्य का चेहरा
सनातन चाहिये।

आदतें ही कुछ बुरी हैं
बाँसुरी सुनते रहे
ज़िन्दगी भर प्यार के ही
गीत गाए हैं
दायरों में बँध कभी
जीना नहीं सीखा
हौंसलों ने पर्वतों के
सिर झुकाए हैं
खींच कर हम गगन भी
धर दें तुम्हारी गोद में
गाँव का घर
नेह-लीपा
एक आँगन चाहिये!