भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"शपथ तुम्हारी कनखी की / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

13:04, 30 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण

सजनी, मानो
रास हुई कल देह हमारी
शपथ तुम्हारी कनखी की

बरसों पहले तुमने सिरजा था जो सूरज
वही बना था मीठी इच्छाओं का अचरज

अंग-अंग में
उड़न जगी थी
पंछी सूरजपंखी की

  
एक नया इतिहास हुआ था साँसों का
गूँज उठा था झुरमुट, सजनी, बाँसों का

लगी हमें थी
वंशीधुन-सी
अदा कुँवारी अनखी की