भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सखी, नहीं तुम / कुमार रवींद्र" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुमार रवींद्र |अनुवादक= |संग्रह=आ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:34, 30 अक्टूबर 2017 के समय का अवतरण
सखी, नहीं तुम
घर है सूना - दिन भी चुप है
सुनी नहीं कमरों ने
मीठी चहक तुम्हारी
बासी लगती है
फूलों की महक कुँआरी
टेर रहा
तुमको बगिया से छली मधुप है
पूजाघर में रूठे बैठे
गौर-पुरारी
राम-सिया ने नहीं
अर्चना है स्वीकारी
हिरदय में
अँधियारा छाया, सजनी, घुप है
दूर कहीं पर
होती जलसे की तैयारी
किन्तु हमारी साँसें
पतझर हैं बेचारी
मेघदूत का यक्ष
बसा भीतर गुपचुप है