"सीमा प्रहरी 'रेगिस्तान' / मृदुला शुक्ला" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मृदुला शुक्ला |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:44, 7 फ़रवरी 2018 के समय का अवतरण
मन तो भागता होगा तुम्हारा
रेतके बवंडरों के पीछे
थाम लेने को महबूब का दामन समझ
दूर बहुत दूर जब दिखता होगा कोई नखलिस्तान
तो तुम तब्दील हो जाते होगे
रेगिस्तान के जहाज में
तुम भर लेते होगे ठंडक अपनी आँखों में ,महीनो के लिए
और ओढ़ लेते होगे हरियाली को माँ का आँचल समझ
जब नहीं आती चिट्ठियां तार संदेशे
तो फिर बनाते हो कालिदास के मेघों को दूत
मगर सुना है की रेगिस्तानो मैं बादल भी कभी
भूल कर ही जाते हैं
दग्ध रेत के जंगलों मैं जब उदास होते हो
तो रेत ने कहा तो जरुर होगा तुमसे ?
रेगिस्तान मैं रहना है तो जियो रेत बनकर
दिन भर तप कर भी वो कहाँ रखती है मन में ताप
शाम के धुंधलके से ही बादलों को लौटा
सारी गर्मी खिल जाती है रेत चाँदनी रातों की शीतलता सी
जानती हूँ!
तृप्ति की तलाश में दग्ध हो तुम
मगर जलना होगा तुम्हे...
क्यूंकि इसी आग मैं पकते हैं एक मुल्क
की मीठी नींद के सपने