भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"दुस्वप्न / ज्योत्स्ना मिश्रा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ज्योत्स्ना मिश्रा |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
14:28, 27 फ़रवरी 2018 के समय का अवतरण
मैंने रतजगे बीने हैं
उम्र से एक धागा चुराकर
माला पिरोऊँगी
यादें चुन ली हैं
कौड़ियों-सी रखूँगी
बिसात सजा कर उदासी की
चाँद की परछाईयाँ जब रक्स करेंगी,
सुबह के पानियों पर
हम साथ चलने का स्वप्न देखेंगें
और सोचेंगें
कि सूरज हमारे पोरो का इशारा भर है
उगने और ढलने के दरम्याँ दिन ठहरा रहेगा
कायनात के बीचों बीच एक दरिया दिखाई देगा
तुम्हें तैरना नहीं आता
तुम्हारे पाँव भीगते होंगें
मैं कश्ती बन जाऊँगी
तुम उतर कर मेरी ओर एक उदास नज़र डालना
और मेरे रतजगों के पार चले जाना।