भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भाग्य / निवेदिता झा" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निवेदिता झा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:55, 26 मार्च 2018 के समय का अवतरण

नहीं लिखती
आदिवासी औरतें
रामायण का सार
और महाभारत की बड़ी कहानी

इतना सच महसूस करने के बाद भी
सूरज के उगने और छिपने को बिना देखे
एक ही घर में दो रंग और रूप
डी एन ए रिसर्च को पीछे धकियाते
हडियॉ को मन या बेमन से गले से उतारती है

कहीं पखाल भात खदकता तो
कहीं चावल में कंद-मूल
और महुए के फूल को बाल में लगते ही
शरीर में उतरते जाते हैं गंध
फैल जाता है एकसार जैसे
पडे हो जमीन पर दो अलग
धर्म और मन
वहाँ वह सामना करती है
बाजार के तरह-तरह के गंधो को

वो फिर बाँस की करची को पकड़
कलयुग के भाग्य लिखती है।