भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"चितवन-पथ में / रामेश्वरलाल खंडेलवाल 'तरुण'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वरलाल खंडेलवाल 'तरुण' |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:00, 12 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण
गोधूली वेला के तरु के
अन्तराल से छनकर उतरी-
स्वर्ण-तीर-सी कान्त किरण में
उड़ते रज-कण को मिलती-श्री!
अमर स्पर्श यह मधुर प्रेम का
प्राणों को विस्मय से भरता!
रजकण क्षुद्र; अषाढ़ साँझ-सा-
फूल समोद दमकता फिरता!
अरुण तुम्हारे चितवन-पथ में
पड़ कर, प्राण! किसी दिन सहसा-
लघु रजकण से हुआ बदलकर
मैं भी आभावान्-कनक-सा!