"प्रकृति ने सिखाया जीना / हेमा पाण्डेय" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमा पाण्डेय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:57, 15 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण
मैंने अपने थके कदमों को देखा
अंधकार पर नजर डाली
लेकिन डरने की क्या बात है
मैं धरती के साथ हूँ
धरती मेरी माँ है
धरती मेरा साथ देगी
मैने आगे चलना शुरू किया
घास की भीनी सुगन्ध
पत्थरों की शीतलता
मिट्टी की शक्ति मैंने अपने
तलवों के नीचे महसूस की
मैंने बाजू फैला कर
हवा को छुआ
धीरे धीरे दोहराना
शुरू किया
माँ, तेरी पहाड़ियाँ, बर्फ़ानी पर्वत
जंगल मुस्करा रहे है
मैं तुम्हारे साथ ही खड़ी हूँ
मैं हार नहीं सकती
मुझे कोई चोट नहीं पहुँची
मुझे घाव नहीं लगे, मैं पूर्ण हूँ
मुझे कोई खत्म नहीं कर सका
तरह तरह के पौधे और
फूलों की डालियाँ
मेरे रास्ते में झुक-झुक आई
पंछी मेरे साथ सीठीयाँ बजा रहे थे
सावन की बून्दें कमल के पत्तों पर
जल तरंग बजा रही थी
मैंने अपने आप को आशावान
इंसान के रूप में पाया।