भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जब तिलस्म खुलता है / सुनीता जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:11, 16 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

उससे न पूछो
क्यों लिखा
कैसे लिखा
वह तो स्वयं ही विस्मित है
यह सब क्या तिलस्म है
खुल जाता बिन खोले
या बंद हो जाता/पत्थर में

उसने कई-कई बार
यत्न किया इसको ढकने
ठान लिया हठ
लिखना ही है कुछ

लम्बी लम्बी साँसें लीं
चाय बनवाई
सबको डाँटा, ”शोर नहीं“

किन्तु पंक्ति तो क्या
शब्द नहीं एक हाथ आया
जिसको कविता कह सकती

अब वह तुमको कैसे बतलाए
उसने क्या-क्या देखा है,
जब तिलस्म खुलता है,
कह सकती तो
कह देती!