भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कविता पहले कविता हो / सुनीता जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:22, 16 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

कविता पहले सब से,
कविता हो

चाहें उसमें फिर
बंदूक चले,
नारा हो,
या रामदास की
हत्या हो

चाहे उसमें
वह सब हो
जिसको जीते हम
दिनों-दिनों, या
बचते जिससे-

कविता
पहले
कविता हो

फिर चाहे उसमें
राग रंग हो
माँसलता हो,
छंद हो या
छंद नहीं हो-

कविता पहले
सबसे,
कविता
हो

फिर चाहे उसमें
फेंटेसी या
सररीयल या
उत्तर-
आधुनिक हो-
दावे हों,
बँटवारे हों,
अपनी-अपनी
पकड़-जमीं हो,
जनवाद हो
या क्षणवाद हो
कविता पहले
कविता हो।