भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"स्लेट / सुनीता जैन" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुनीता जैन |अनुवादक= |संग्रह=यह कव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

19:46, 16 अप्रैल 2018 के समय का अवतरण

मैंने कब कहा कि तुम आओ
या कि मैं आऊँगी

यह तो स्पष्ट है तुम्हारे घर से
कोई सड़क, इधर नहीं आती
मेरे पैरों ने भी नहीं बनाई पगडंडी
जो तुम्हारे रास्तों तक जाती

इन दूरियों में क्या कुछ है
वे कैसे जानेंगे
जो दूर नहीं रहते-

मुझे सँवरना नहीं होता
तुम्हें रिझाने
अवश्य सहज लगती हूँ
सलवट-सलवट साड़ी, धुले चेहरे में

तुम्हें भी तो कोई उतावली नहीं
मुझे पाने
मुझ से कुछ छुपाने,
तुम्हारी लापरवाही तुम्हें महँगी नहीं पड़ती
बस कभी-कभी
कभी-कभी जी करता है
तुम आते
मैं आती,
और छोटे बच्चे की,
पहली-पहली स्लेट से भी छोटी
दुनिया हो जाती।