भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कल तक जो फूली थी / नईम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:39, 13 मई 2018 के समय का अवतरण

कल तक जो फूली थी
डाल वह फलों से है।

गरिमा के भार झुकी,
धरती पर लगी आँख,
ओसबूँद टपकाती
गीली हो गई पाँख।
धूप-छाँव बुनती-सी
राह मंजिलों से है।

पिघल गई जमी हुई
आई प्यासे घट तक,
उतरे पाखी-जोड़े
इस तट से उस तट तक;
लहरें सुगबुगा रहीं
पाल हलचलों से है।

शीश फूल माथे पर
सूर्य, नई पीढ़ी के।
चढ़े चले आते हैं
परम्परित सीढ़ी से;
ब्याह बरेखे गौने,
पीर क़ाफिलों से है।