भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सही नाम लेने में / नईम" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नईम |अनुवादक= |संग्रह=पहला दिन मेर...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:08, 14 मई 2018 के समय का अवतरण
सही नाम लेने में चीज़ों के हम डरते,
मरती नानी,
निपट दुचित्ते व्यवहारों में
कोई नहीं हमारा सानी।
मँहगाई की मार, जिसे कहते मौसम की,
कुर्की-डिक्री आती हैं जैसे हों यम की;
भूख-प्यास के दुक्ख परीक्षाएँ लेते प्रभु,
शहंशाह तो ठीक, कनीजों से क्यों डरते-
हम बलिदानी?
कजेऱ् को अनुदान, ब्याज को कहें मुनाफा।
ये खि़जाब के बूते कम कर रहे बुढ़ापा;
पता नहीं, आँखों का काजल चुरा रहे ये-
चेहरों पर चेहरे चस्पा, बासी मुस्कानें,
उतरे पानी।
मना रहे हम मरे हुए रिश्तों का सूतक,
लिखना जीना होता, पर करते ये कौतुक;
कविताओं में पितर पूज्य ये विरल हो गए,
हर आसान विषय को मुश्किल
करते हैं ये अवढरदानी।
सही नाम लेने में चीजों के हम डरते, मरती-नानी।