भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तेरे बिन / कमलकांत सक्सेना" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलकांत सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

10:33, 25 मई 2018 के समय का अवतरण

तेरे बिन प्रियतम,
पल भर भी
रह न सकूंगा॥

मेरे नयन स्वप्न से बोझिल
सुधियों में डूबे हैं।
अब मिलते हैं,
अब मिलते हैं
क्वांरे मनसूबे हैं।
मन से मन की किंचित दूरी,
सह न सकूंगा॥

तेरे बिन प्रियतम,
पल भर भी
रह न सकूंगा॥

यथाशक्ति
मैं बाट जोहकर
अपने घाव भरूंगा
मेरा क्या है पंछी हूँ मैं
नूतन नीड़ रचूंगा।
मेरा प्यार परम पावन है,
कह न सकूंगा॥

तेरे बिन प्रियतम,
पल भर भी
रह न सकूंगा॥