भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मक़्तानामा / कमलकांत सक्सेना" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलकांत सक्सेना |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:10, 25 मई 2018 के समय का अवतरण

लो जले अंगार अधरों पर कमल।
हो गये शृंगार ग़ज़लों पर कमल।

आपकी अनुभूतियों के गांव में
नाचते झंकार गीतों पर कमल।

लोग तो कहते रहे सुख से जियो
पर चले दुश्वार राहों पर कमल।

जब चले निज पांव पर ही तो चले
कब चले दो चार कांधों पर कमल।

है कहाँ रस प्यास वालों के लिए
कब मिले पतवार धारों पर कमल।

कुममुनातीं आस्थाएँ दोस्तो
टूटते घर-द्वार सिक्कों पर कमल।

वेदना-प्रासाद में कैदी हुए
रूप के आकार आँखों पर कमल।

अब अंधेरे ज्योति के अग्रज बने
घूमते परकार-चांदों पर कमल।