भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जन्मा था अँधेरे में / लक्ष्मीकान्त मुकुल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=लक्ष्मीकान्त मुकुल |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:09, 3 अगस्त 2018 के समय का अवतरण

बांस में फूटती है कोंपल
ईख के पोरों में बहती है मीठी धार
रिसता है नदी का तलछट
पतझड़ के बाद टुस्सों से
भर जाती है पाकड़ की टहनियां
अंकुर होती है कोई उम्मीद बीच पठार में
वैसे ही जन्मा था अँधेरे में
जैसे थिरकती है हवा में
ढिबरी की जलती लौ

मेरे आने के समय
शासकों की तन गयी थी निगाहें
उसकी जलती आँखें कोड़े
बरसा रही थीं हमारी नन्हीं पीठ पर
उसके द्वारा भेजी गयी पूतना
संखियाँ घोल रही थी हमारे भोज्य में

पृथ्वी के इस कोने से उस कोने तक
खोजता रहा फिलिस्तीनियों की तरह बसेरा
अपने हिस्से की मिटटी-गंध
दालमोठ की तरह स्वादिष्ट लगी मुझे
अपने हाथों से खोदा कुआं का जल
मिटाता रहा बरसों की तृष्णा
अपनी सतरंगी खुशियों को खोजते रहे
अनवरत मेरे पाँव!