"लोभ / अशोक कुमार" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:35, 15 अगस्त 2018 के समय का अवतरण
लोभ उन बेशुमार कपड़ों में था
जो देह ढँकने के बाद बचते थे
उन घरों में लोभ छुपा था
जो सिर छुपाने के बाद बचते थे
और खाली पड़ जाते थे निर्जन
उन स्वादिष्ट व्यंजनों में घुसा था
जो पेट भर जाने के बाद
और टूँगे जाने के बाद कचरे में डाल दिये जाते थे
उन तारों की चमक में भी था लोभ
जिससे ललचायी प्रेमिकायें प्रेमियों से उन्हें तोड़ कर लाने के वचन रखती थीं
और प्रेमी रूठी प्रेमिका के मनुहार के लिये उन्हें तोड़ कर लाने के वायदे करता था
नहीं था वहीं जहाँ जी ललचाता था
क्योंकि वहाँ उसके होने को हम तुम और सभी नकार चुके थे
कि हम तुम और सभी अपनी देह के पवित्र होने की घोषणा कर चुके थे
वहाँ उसके होने का आरोप हम नहीं सह सकते थे
और किसी अग्नि-परीक्षा से बचना चाह रहे थे।