भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आखि़री संवाद / प्रज्ञा रावत" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रज्ञा रावत |अनुवादक= |संग्रह=जो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:12, 1 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
एक दिन हम जाएँगे
कुलदेवी पूजने अपने गाँव
गाँव जिसका नाम भर जानते हैं हम
पुरखों की ज़मीन पर खड़े होकर
मन ही मन याद करते हुए उन्हें
रोना रोएँगे अपना
और माफी माँगते हुए
उनसे माँग लाएँगे खुशी अपनी
बची-खुची ज़िन्दगी और
आने वाली पीढ़ियों की
हो सकता है हम कुछ
ज़्यादा ही भावुक हो जाएँ
और उठा लाएँ मिट्टी
उस जगह की जिस पर
बैठ अपने सुख-दुःख बाँटे
हमारी परदादियों ने
इसके बाद
हम में से फिर कभी कोई
नहीं जाएगा गाँव
ये हमारा अपने गाँव के साथ
आखि़री संवाद होगा।