भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अठाइस / आह्वान / परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़'" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:30, 3 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
माँग रही हे भारत माता मोल दूध का दे दो
जब ललकार उठा सीमा पर, दुश्मन की सुधि ले लो
बेटा जाग उठो! सीमा पर, रिपु दल को दहला दो
दुश्मन की बलि के रक्तो से भारत को नहला दो
पीकर जिसका नीर सुधासम, लेकर विविध समीर
खींच साँस में बड़े हुए हो, उसके हित लो तीर
बहुत हो गया ओर नहीं अब होने देना
बहुत खो गया और नहीं अब खोने देना
सब बकबास मिटाकर इंडिया अखंड बना दो
भारत माता माँग रही है मोल दूध का दे दो