भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तीस / आह्वान / परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=परमेश्वरी सिंह 'अनपढ़' |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

15:42, 3 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण

मल कर उस कठिन चरण से कोमल धरती का वक्ष स्थल
बन गया महा-लघु-लघु रज-कण

हिल-हिल मधुमय बातास सहज धीमें से
अलि के काले पंखो पर उड़-उड़ पड़ कर
जो बना दिया धूसर-तन

छा गया व्योम के ओर-छोर फैला समीर के बल से
कर दिया शून्य को महा सघन

धूसर जग, धूसर नीड़ पात, भर गया विश्व में अंधकार
बाली पंथ की चरण-धुली से

हो गया ज्ञों में परिवर्तन
छा गया शून्य के ओर-छोर
हो गया तभी से नील गगन