"गंगा / 11 / संजय तिवारी" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=संजय तिवारी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
15:56, 17 सितम्बर 2018 के समय का अवतरण
तुम्हारे लिए आयी
बन कर भगीरथ की परछाई
जगत में तुमको लाना था
इसीलिए मुझको भी आना था
विधि ने लिखा
वही तो जगत को दिखा
विश्वामित्र से जो भी सुना
वही सत्य है
इसीलिए मेरा अस्तित्व
अमर्त्य है
उमा से बड़ी हूँ
शिव की जटाओ में खड़ी हूँ
पाकर दीक्षा
करती रही तुम्हारी प्रतीक्षा
तुम्हारे कुल की खातिर आयी
मुक्ति की परछाई
सगर की कथा
असमंजस को लेकर राजा की व्यथा
अंशुमान की पाताल यात्रा
भगवान् कपिल का शाप
गरुण का आलाप
दिलीप और भगीरथ
इक्ष्वाकुवंश के तीरथ
उन्ही के हो अस्तित्व
उसी कुल का प्रभुत्व
अब तक जो भी मरे
सब के सब तरे
तुम अहल्या से होकर आ रहे हो
अब मुझे यहाँ पा रहे हो
सती स्पर्श से अकुला रहे हो
आत्म को रुला रहे हो
सब जानती हूँ
तुम्हें स्वनिर्मल मानती हूँ
क्लांत पीड़ा यही रहने दो
मुझमे बहने दो।
हे राम,
तुम्हारे लिए बहुत गली हूँ
पाताल तक चली हूँ
अभी तक चल रही हूँ
उसी रूप में गल रही हूँ
ढल रही हूँ
जल रही हूँ
फिर भी अटल रही हूँ।