भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"माँ - 1 / रेखा राजवंशी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेखा राजवंशी |अनुवादक= |संग्रह=कं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:07, 28 जनवरी 2022 के समय का अवतरण

माँ उन सलाई ले
गिरे हुए फंदे उठाती है ।

मोटी लाल बिंदी में
कुछ अधिक ही
माँ नज़र आती है ।

वो बात बेबात
हंसती है, मुस्कुराती है ।

कड़कती धूप में
शीतल हवा सी
मन को सहलाती है ।

तनहा सफ़र में
साथ मेरे चलती है
मुझको समझाती है ।

कंगारूओं के देश में
अपनी उस माँ की
मुझे याद आती है ।