भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"रोते-हँसते / कुंवर नारायण" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कुंवर नारायण |संग्रह= }} <Poem> जैसे बेबात हँसी आ जात...) |
(कोई अंतर नहीं)
|
22:04, 23 नवम्बर 2008 के समय का अवतरण
जैसे बेबात हँसी आ जाती है
हँसते चेहरों को देख कर
जैसे अनायास आँसू आ जाते हैं
रोते चेहरों को देख कर
हँसी और रोने के बीच
काश, कुछ ऐसा होता रिश्ता
कि रोते-रोते हँसी आ जाती
जैसे हँसते-हँसते आँसू !