भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जीने के लिए / शलभ श्रीराम सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह |संग्रह=उन हाथों से परिचित हूँ…)
 
छो ("जीने के लिए / शलभ श्रीराम सिंह" सुरक्षित कर दिया ([edit=sysop] (indefinite) [move=sysop] (indefinite)))
 
(कोई अंतर नहीं)

01:39, 24 दिसम्बर 2009 के समय का अवतरण

दाँत की दर्द की तरह
अखर रहा हूँ ख़ुद को ।

किरकिरी की तरह
करक रहा हूँ अपनी आँख में।

कांटे की तरह
धँसा हुआ हूँ पाँव में अपने।

जीने के लिए बेहद ज़रूरी है
थोड़ी बेशर्मी
हिम्मत थोड़ी-थोड़ी

थोड़ा-थोड़ा कुछ भी छोड़ देने का
अभ्यास।


रचनाकाल : 1992, विदिशा