Last modified on 10 जुलाई 2013, at 19:42

हथौड़े का गीत / केदारनाथ अग्रवाल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:42, 10 जुलाई 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मार हथौड़ा,
कर-कर चोट!
लाल हुए काले लोहे को
जैसा चाहे वैसा मोड़!
मार हथौड़ा,
कर-कर चोट!
थोड़े नहीं-- अनेकों गढ़ ले
फ़ौलादी नरसिंह करोड़।

मार हथौड़ा,
कर-कर चोट!
लोहू और पसीने से ही
बंधन की दीवारें तोड़।
मार हथौड़ा,
कर-कर चोट!
दुनिया की जाती ताकत हो,
जल्दी छवि से नाता जोड़!