भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भारी भूल / हरिऔध
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:14, 18 मार्च 2014 का अवतरण (Sharda suman moved page भारी भूल to भारी भूल / हरिऔध)
सूझ औ बूझ के सबब, जिस के।
हाथ में जाति के रहे लेखे।
है बड़ी भूल और बेसमझी।
जो कड़ी आँख से उसे देखे।
वे हमारे ढंग, वे अच्छे चलन।
आज भी जिन की बदौलत हैं बसे।
दैव टेढ़े क्यों न होंगे जो उन्हें।
देखते हैं लोग टेढ़ी आँख से।
हिन्दुओं पर टूट पड़ने के लिए।
मौत का वह कान नित है भर रहा।
खोद देने के लिए जड़ जाती की।
जो कि है सिरतोड़ कोशिश कर रहा।
जी सके जिस रहन सहन के बल।
चाहिए वह न चित्ता से उतरे।
कर कतरब्योंत बेतरह उस में।
क्यों भला जाति का गला कतरे।