भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इतनी चोट पड़ी दिल पर डर निकल चुका / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:03, 16 नवम्बर 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इतनी चोट पड़ी दिल पर डर निकल चुका
अब तो पानी सर से ऊपर निकल चुका

तेरी अच्छी ख़बर वो लेगा ऐ ज़ालिम
मोटी लाठी लेकर नीमर निकल चुका

दिल्ली जाये या फिर नारे खोहे में
गाँव छोड़कर लेकिन अजगर निकल चुका

आँधी और बवंडर से अब क्या डरना
आया जो तूफ़ान दुबक कर निकल चुका

जितने रावन हैं अब उनकी खै़र नहीं
लो मेरी प्रत्यंचा से शर निकल चुका

खेत हमारा अब पूरा उपजाऊ है
अच्छा है जितना था बंजर निकल चुका