भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दोपहर / निदा फ़ाज़ली
Kavita Kosh से
अजय यादव (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:12, 24 अक्टूबर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निदा फ़ाज़ली |संग्रह=आँखों भर आकाश / निदा फ़ाज़…)
जिस्म लाग़र, थका-थका चेहरा
हर तबस्सुम पे दर्द का पहरा
हिप्स पर पूरी बेंत की जाली
जेब में गोल मेज़ की ताली
हाथ पर रोशनाई की लाली
उड़ती चीलों का झुण्ड तकती हुई
तपते सूरज से सर को ढँकती हुई
कुछ न कुछ मुँह ही मुँह में बकती हुई
खुश्क आँखों पर पानी छपका कर
पीले हाथी का ठूँठ सुलगा कर
दोपहर चाय पीने बैठी है
चाक दामन के सीने बैठी है