भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मंजिल / रेशमा हिंगोरानी
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:30, 31 जनवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रेशमा हिंगोरानी |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> ...' के साथ नया पन्ना बनाया)
वफ़ा की राह पर,
निकल तो आए हैं लेकिन,
कदम-कदम पे इम्तिहान-ए-वक़्त,
बिखरे हुए!
लबों पे मुस्कुराहटों के,
हैं लिबास कहीं,
कहीं सैलाब-ए-अश्क,
राह बनाता निकले!
अजब-अजब से हैं मुक़ाम ,
अजब हैं जज़्बे,
सफ़र आसान,
भी हो जाए गर,
किसे मालूम?
कहीं होती भी हो,
मंजिल,
मगर…
किसे मालूम?
मार्च 1997