भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सवाल / उमा अर्पिता
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:16, 17 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=उमा अर्पिता |संग्रह=कुछ सच कुछ सप...' के साथ नया पन्ना बनाया)
एक के बाद एक
जब-जब मन में
घास से उगे हैं सवाल
और मैंने चाहे हैं उनके जवाब
तुमने महज टालने की गरज से
सवालों की घास को
कतर डाला है सतह से
यह भूलकर, कि
सतह से नीचे जड़ें
गहरे तक पैठी हैं,
जो तुम्हारे जवाब से
संतुष्ट न होकर
फिर फूट पड़ेंगी, और
एक बार फिर उगने लगेंगे
मन में सवाल बेहिसाब...!