भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सांझ के बाद / तरुण
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:52, 20 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर खंडेलवाल 'तरुण' |अनुवादक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मत करो दफ्तरों की बातें सन्ध्या होने के बाद,
सुलगाओ बस, धीमी-धीमी कोई दर्दीली याद!
पूरे चंदा के आड़े छितरीं हरी पत्तियाँ देख-
बिखरी लट वाले मुख की सुधि का लो सपनीला स्वाद!
सुनसान विजन-तट चलता हो जब लहरों का संगीत-
चुपचाप सुनो चूड़ी का स्वर, खन्-खन्-सा नूपुर-नाद!
कुछ बैठ अकेले छत पर, या नौका पर सागर-तीर,
चुपचाप बजाओ बाँसुरिया-मन में घुल जाय विषाद!
आँखों में ले किशमिशी सपन, मन पर तारे-सा डंक-
गीली लकड़ी के धुएँ-सा उपजाओ कुछ अवसाद!
कुचली कलियों-सा करुण-करुण अधजला हृदय सुकुमार-
कितना निंदियारा हो उठता-सुनते झिल्ली का नाद!
मत करो दफ्तरों की बातें सन्ध्या होने के बाद,
सुलगाओ बस, धीमी-धीमी कोई दर्दीली याद!
1959