भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

चींटियाँ / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:46, 5 मई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |संग्रह=मछलियाँ दे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उन्हें
पसंद नहीं है
चींटियों का संगठन बनाना

उन्हें
कतई नापसंद है
कि चींटियाँ
करें राजनीति
और समाजी मुद्दों पर
अपनी राय दें

उनका मानना है
चींटियों का
जनम ही इसलिए होता है
कि वे रानी चींटी के अण्डे
और पूरे कुनबे के लिए
रसद ढोएँ

उन्हें
चींटियों के
प्र्तिवाद की भाषा तो
कतई कतई
नापसंद है

इसलिए जब कभी
उन्हें लगता है
चींटियाँ हो रही हैं
औकात से बाहर
वे उन्हें
कुचलने में लग जाते हैं।