भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
नींद / आरती तिवारी
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:46, 15 नवम्बर 2017 का अवतरण (Sharda suman ने नींद / आरती वर्मा पृष्ठ नींद / आरती तिवारी पर स्थानांतरित किया)
उसकी नींद में,बिछौना नही था
मोड़े हाथ का तकिया
सबसे बड़ा ऐश्वर्य था
तब,जबकि बच्चा करवट ले
हो चुका हो औंधा
उसकी नींद अकेली थी
जैसे दौड़ती है,एक नदी अकेले अकेले
जब तक समा न जाये
सागर में
दिन की भट्टी में झुलसी देह
रात को बाँट रही थी
पसीने का उपहार
जिसकी रगड़ से पैदा चिंगारियाँ
ज़मीन की चादर को
चिपचिपाहट से बेध रहीं थी
उसकी नींद में
आराम का वैभव नही था
मरी हुई नींद की कातरता
उसका प्राप्य थी
उसकी नींद में
एक बन्द खिड़की थी
जिसके खुलने
और हवा के रेशमी झौंखे से
पत्थर होती जा रही देह को
नहला जाने का
एक कोमल सपना बाकी था