भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खेल / पंकज सुबीर

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:03, 30 दिसम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पंकज सुबीर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्षितिज के दोनों किनारों पर
दो पगडंडियाँ हैं
एक पर सीधा चढ़ाव है
दूसरी पर तेज़ ढलान है
जहाँ से चढ़ाव शुरू होता है
वहाँ लिखा है जीवन
और जहाँ से ढलान शुरू होती है
वहाँ लिखा है मृत्यु
मैं चढ़ना शुरू करता हूँ
चढ़ता जाता हूँ
चढ़ता जाता हूँ
कि अचानक जाने कैसे
कहाँ से
आ मिलती है
दूसरी पगडंडी
मैं पलटने की कोशिश करता हूँ
पर पलट नहीं पाता
और ढलान वाली पगडंडी पर
लुढ़कने लगता हूँ
फिर कुछ पता नहीं चलता
कि क्या हो रहा है
जब आँख खुलती है
तो खुद को फिर से
पहले वाली पगडंडी पर
पड़ा पाता हूँ
कोई मेरी नन्हीं उँगलियाँ थामकर
मुझे उठाता है
और कहता है
चलो...
फिर से शुरू करो...