भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कोई आवारा हवा मुझको उड़ा ले जाये / साग़र पालमपुरी

Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:33, 29 जून 2008 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोहर 'साग़र' पालमपुरी }} Category:ग़ज़ल कोई आवारा हवा मुझक...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई आवारा हवा मुझको उड़ा ले जाये

या कोई लहर किनारे से उड़ा ले जाये


वो जहाँ भी हो मुझे याद तो करता होगा

कोई उस तक मेरा पैग़ाम—ए—वफ़ा ले जाये


है तमन्ना जिसे क़तरे से गौहर बनने की

उसको कब जाने कहाँ कोई हवा ले जाये


फूल जो आज शगुफ़्ता है उसे देख तो लो

जाने कल उसको कहाँ बाद—ए—सबा ले जाये


उसके इसरार को टालें भी कहाँ तक यारो !

अब जहाँ चाहे हमें दिल का कहा ले जाये


आशियाँ अपना न साहिल पे बनाओ ‘सागर’!

इस को सैलाब अचानक न बहा ले जाये